• प्रमोद रंजन द्वारा यह लेख बिल ‘गेट्स की भारत यात्रा’ पर दो भागो में लिखा गया है, पहला भाग 22 नवम्बर को और दूसरा भाग 23 नवम्बर 2002 को शिमला से प्रकाशित साध्य दैनिक अखबार भारतेन्दु शिखर में छपा है।

    प्रमोद रंजन ने वर्ष 2002 में बिल गेट्स की भारत यात्रा के अवसर पर “छोटी चाहतों के संगीन निहितार्थ- बिल गेट्स की भारत यात्रा: व्यवसायिक अनुदानों राजनीति” शीर्षक से संपादकीय लिखा था, जो शिमला से प्रकाशित साध्य दैनिक ‘भारतेन्दु शिखर’ में प्रकाशित हुआ था। प्रमोद रंजन उस समय इस समाचार पत्र के संपादक थे।

    लेख दो भागों में प्रकाशित हुआ था। पहला भाग 22 नवम्बर को और दूसरा भाग 23 नवम्बर 2002 को छपा।

    अपनी यात्रा के दौरान गेट्स ने एड्स से लड़ने के लिए भारत को 10 करोड़ डालर देने की बात कही और अपनी कंपनी माइक्रोसोफ्ट को भी सॉफ्टवेयरो के विकास के लिए 40 करोड़ डालर का “अनुदान” देने की घोषणा की।

    प्रमोद रंजन ने इस लेख में बिल गेट्स के उद्देश्यों पर सवाल उठाए हैं तथा कहा है कि कथित अनुदान के नाम पर गेट्स अपना व्यवसायिक हित साध रहे हैं।