-
Pramod Ranjan deposited कोरोना के संक्रामक आतंक को जरा ‘जूम’ करके देखें in the group
Communication Studies on Humanities Commons 8 months, 1 week ago
कोरोना की आड़ में जो कुछ हुआ है, उस पर नजर रखना आवश्यक है। ऐसी अनेक छोटी-छोटी घटनाएं हैं, जिनकी ओर प्राय: हमारी नजर नहीं जाती। वैश्विक स्वास्थ्य बाजार के किंग पिन माने जाने बिल गेट्स इनमें से अधिकांश घटनाओं से आपको जुड़े हुए दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक मामला वीडियो कॉलिंग की सर्विस देने वाले ‘जूम’ से संबंधित था।
वस्तुत: यह सब सिर्फ व्यापार तक ही सीमित नहीं था, राजनीति की भी इससे साठ गांठ थी। जीविका अर्जित करने की आजादी, देश-देशांतर घूमने की आजादी, अभिव्यक्ति की आजादी, तर्क और विश्लेषण की आजादी, सरकारें और चुनने, कथित तौर पर हमारी सुरक्षा के लिए बनी नीतियों पर सवाल उठाने की आजादी – सब पर खतरा बरकार है।
मई, 2020 में लिखा गया यह लेख इन तथ्यों की ओर ध्यान दिलाता है।