• इक्कसवीं सदी के पहले दशक के पूर्वाध में हिमाचल प्रदेश की साहित्यिक पत्रकारिता को प्रमोद रंजन ने एक नई दिशा दी थी। उन्होंने इस दौरान शिमला से प्रकाशित सांध्य दैनिक “भारतेंदु शिखर” और साप्ताहिक “ग्राम परिवेश” संपादन किया। उन्होंने इन समाचार पत्रों में साहित्यिक और विभिन्न वैचारिक मुद्दों पर केंद्रित विभिन्न परिशिष्टों और विशेषांकों का प्रकाशन किया, जिनमें देश भर के नामचीन लेखकों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के युवा लेखकों की सामग्री भी प्रकाशित होती थी। इन प्रकाशनों से हिमाचल के साहित्यिक जगत में गहरा वैचारिक-आलोड़न पैदा किया था।

    यहां “ग्राम-परिवेश” का पत्रकारिता पर केंद्रित तीसरा विशेषांक है। इसका संपादन प्रमोद रंजन ने पटना से किया था।

    हिमाचल प्रदेश के हिंदी साहित्य व पत्रकारिता के इतिहास के शोधार्थियों के लिए ये दस्तावेज बहुत महत्वपूर्ण स्रोत हैं।

    हिमाचल प्रदेश के साहित्यिक परिदृश्य पर केंद्रित प्रमोद रंजन की संस्मरणात्मक पुस्तक “हिमाचल का साहित्यिक परिदृश्य: शिमला डायरी” यहां देख सकते हैं : https://hal.science/hal-03853352/