-
Pramod Ranjan deposited जीतनराम मांझी: बहुजन राजनीति की नई उम्मीद in the group
Sociology on Humanities Commons 4 months, 3 weeks ago
जीतन राम मांझी, एक भारतीय राजनेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। वो राजनीतिक पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता के तौर पर 23वें मुख्यमंत्री रहे। मांझी बिहार राज्य में दलित समुदाय के तीसरे मुख्यमंत्री रहे। उनकी सरकार ने अपने अल्प कार्यकाल में कमजोर तबकों को जल्दी इन्साफ दिलाने की तीव्र कोशिश, गरीबों को पाँच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराना, सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल खोलना, समावेशी विकास, मानव संसाधन विकास, बैंकिंग विकास, लोक संबंधी मुद्दों आदि पर काम करने की प्रतिबद्धता जताई थी।
20 फरवरी 2015 को उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के लिए मजबूर कर दिया गया।
यह पुस्तक उनके व्यक्तित्व और उनके कार्यों पर आधारित है।
यह किताब दो अलग-अलग रूपों में प्रकाशित हुई थी। पहली किताब में चार अध्याय थे, जबकि दूसरी किताब में चार और अध्याय जोड़े गए। इस अपलोड में प्रुफ रीडिंग से पहले की कॉपी है। इसमें सभी आठों अध्यायों को एक साथ जोड़ दिया गया है।