• जीतन राम मांझी, एक भारतीय राजनेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। वो राजनीतिक पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता के तौर पर 23वें मुख्यमंत्री रहे। मांझी बिहार राज्य में दलित समुदाय के तीसरे मुख्यमंत्री रहे। 20 फरवरी 2015 को उन्होनें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया। यह पुस्तक उनके व्यक्तित्व और उनके कार्यों पर आधारित है।
    बहुजन समाज द्वारा कभी गंभीरता से न लिए जाने वाले जीतनराम मांझी ने अपने नये अवतार में पश्चिमी चम्पारण के वाल्मीकि नगर में एक ऐसा बयान जारी किया जिसकी अनुगूँज बहुजन भारत में लंबे समय तक सुनाई पड़ने की संभावना दिख रही है। उस दिन उन्होंने कहा कि सवर्ण जाति के लोग विदेशी हैं। यहाँ मूल निवासी आदिवासी, अनुसूचित जाति व गरीब लोग हैं।